1. बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालय महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-2022 के फॉर्म भरने के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 के फॉर्म भरने हेतु प्रयुक्त User ID एवं Password का उपयोग कर लॉगिन कर सकते है ।
2. महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-2022 के फॉर्म भरने के लिए उच्च प्राथमिक विधालय (Upper Primary Schools) एवं अन्य विधालयो को सर्वप्रथम अपने School NIC कोड एवं UDISE कोड का प्रयोग कर एवं कॉलेज/महाविधालय को अपने AISHE कोड का प्रयोग कर पंजीकरण करना होगा।
3. नए पंजीकृत स्कूल एवं महाविधालय User ID के रूप में अपने School NIC/UDISE Code/AISHE Code एवं पंजीकरण के समय सेट किये गए Password का प्रयोग कर लॉगिन करने के पश्चात अपनी प्रोफाइल भर कर महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा हेतु अपने यहां अध्यनरत छात्रों का फॉर्म भर सकते है।
4. रेजिस्ट्रेशन अथवा लॉगिन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए Email: bser.sarvodaya@gmail.com या 0145- 2627454 पर संपर्क कर सकते है।